ऋषिकेश वाल्मीकि महासभा की ओर से महर्षि वाल्मीकि की जयंती के उपलक्ष में विशाल शोभायात्रा का किया गया आयोजन



ऋषिकेशः(आशीष कुकरेती) भारतीय वाल्मीकि महासभा की ओर से महर्षि वाल्मीकि जयंती हर्षोल्लास व श्रद्धाभाव से मनाई गई। इस भव्य उपलक्ष्य में आयोजित शोभायात्रा में महर्षि वाल्मीकि, कैलाश पर्वत पर विराजमान भगवान शिव, लव-कुश द्वारा हनुमान को बंदी बनाने की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान महर्षि वाल्मीकि का स्मरण किया यया।

बुधवार को महर्षि वाल्मीकि मंदिर में शोभायात्रा के शुभारंभअवसर पर मुख्य अतिथि महापौर ऋषिकेश शंभू पासवान ने भगवान महर्षि वाल्मीकि की शिक्षा व चरित्र को जीवन में आत्मसात करने को प्रेरित किया। यात्रा रेलवे रोड, लक्ष्मणझूला रोड, बाजार से होकर गुजरी। सुंदर झांकियों को लोगों ने खूब पसंद किया। यात्रा में अखाड़ा के सदस्यों ने तलवारबाजी के हैरतअंगेज करतब दिखाए।
[12/10, 12:39] Dilip Chand Sharma: अवसर पर ललित जिंदल, महासभा के अध्यक्ष महेंद्र कालरा, संचालक सतपाल दानव, राज्य सफाई आयोग

सदस्य राकेश पारछा, विनोद भारती, संजय, अजय वागड़ी, अक्षय खेरवाल व कई अन्य उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारे चैनल में आपका स्वागत है, खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -+91 8859895608
error: Content is protected !!