व्यापारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन- उठाई मांग



नैनीताल- नैनीताल में आज व्यापार मंड़ल के शिष्टमंडल ने एसडीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर व्यापारियों ने आगामी त्योहारी सीजन में फुटपाथ /सड़क/ रेहड़ी /पटरी/सार्वजनिक मार्ग व इत्यादि जगहों में बाहर से आकर व्यवसाय करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए बैठने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

आगामी त्योहारी सीजन की अवधि के दौरान बाहर से आकर रेहड़ी /पटरी/ फुटपाथ/ सड़क /सार्वजनिक मार्ग इत्यादि में बैठकर व्यवसाय करने वाले विशेष कर बड़ा बाजार क्षेत्र, बीच बाजार, खड़ी बाजार, जय लाल साह बाजार एवं गाड़ी पड़ाव तथा आसपास के क्षेत्र में व्यवसाय करने से न केवल स्थानीय व्यापारियों के व्यवसाय में प्रभाव पड़ता है बल्कि आम जनमानस का निर्बाध आवागमन भी इससे प्रभावित होता है और इसके अतिरिक्त उपरोक्त व्यक्तियों के कारण स्थानीय स्तर पर कानून व्यवस्था पर बुरे प्रभाव पड़ने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।

मांग पत्र में बताया गया कि विगत साढे तीन माह से नैनीताल नगर में पर्यटन एवं स्थानीय स्तर पर व्यवसाय पूर्ण रूप से प्रभावित है लिहाजा सड़क इत्यादि पर व्यवसाय करने वाले बाहरी व्यक्तियों को मल्लीताल बाजार क्षेत्र में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने की मांग करी है।

इस मौके पर त्रिभुवन फर्त्याल व किशन सिंह नेगी सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारे चैनल में आपका स्वागत है, खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -+91 8859895608
error: Content is protected !!