हेलमेट लगाओ, जीवन बचाओ रैली और नुक्कड़ नाटक से दिया हेलमेट पहिनने का संदेश एम्स द्वारा मनाया जा रहा विश्व ट्राॅमा सप्ताह



 

 

 

मुनि की रेती (आशीष कुकरेती) विश्व ट्राॅमा सप्ताह के तहत सोमवार को एम्स ऋषिकेश द्वारा साईकिल रैली व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से आम लोगों को हेलमेट पहिनने के प्रति जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की अपील की गयी।

वल्र्ड ट्रॉमा वीक 2025 के अंतर्गत सोमवार को एम्स के ट्राॅमा विभाग के तत्वावधान में साइकिल रैली आयोजित की गयी। यह रैली संस्थान के गेट नम्बर 2 से शुरू होकर चीला मार्ग से होती हुई वापिस संस्थान परिसर पहुंची। रैली को ट्राॅमा विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) कमर आजम, डॉ. मधुर उनियाल, चीफ नर्सिंग आॅफिसर डॉ. अनीता रानी कंसल एवं ट्रॉमा सर्जरी फैकल्टी डॉ. रूबी कटारिया ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रो. कमर आजम एवं डॉ. मधुर उनियाल ने साइक्लिंग से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के साथ-साथ फस्टएड एवं फस्ट रिस्पॉन्डर ट्रेनिंग के महत्व पर प्रकाश डाला। एसएनओ दिनेश लुहार ने दैनिक जीवन में साइक्लिंग का महत्व, उसके लाभों तथा साइकिल चलाते समय सुरक्षा उपायों पर जानकारी साझा की। रैली में एम्स स्टाफ के अलावा वन विभाग, ब्लू राइडर्स ऋषिकेश साइकिल ग्रुप, भानू प्याल ग्रुप, विजय सिंह, अखिलेश उनियाल, शशिकांत, दीपिका कांडपाल, मेघा भट्ट, वने पाल सिंह, अर्पण कुमार पंवार, मनदीप सिंह, संदीप आदि शामिल रहे।

इसके अलावा टीम द्वारा परिवहन विभाग व यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा पर जागरूकता अभियान भी चलाया गया। जिसमें शहर के विभिन्न चैराहों में आमजन को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से ’यमराज उतर आए धरती परः यातायात नियम और सड़क सुरक्षा अभियान’ नाटक प्रस्तुत कर जन जागरूकता का एक प्रभावशाली अभियान शुरू किया गया। नाटक द्वारा मनोरंजक संवादों और सशक्त संदेशों के माध्यम से दुपहिया सवार लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान उप संभागीय परिवहन अधिकारी सुश्री रश्मि पंत सहित नर्सिंग अधिकारी शशिकांत, दीपिका कांडपाल, मेघा भट्ट, विजय सिंह, कादिर खान और परिवहन तथा यातायात पुलिस का विभिन्न स्टाफ मौजूद रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारे चैनल में आपका स्वागत है, खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -+91 8859895608
error: Content is protected !!